इस्लामिक देश bahrain के प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने की पूजा अर्चना

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (dr. s jaishankar) इनदिनों इस्लामिक देश बहरीन (Bahrain), संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सेशेल्स (Seychelles) के दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के पहले चरण में डॉ. जयशंकर ने बहरीन की राजधानी मनामा (Manama) में 200 साल पुराने श्रीनाथजी (कृष्ण) मंदिर में दर्शन किए। विदेश मंत्री ने बहरीन के साथ पुराने और करीबी संबंधों का हवाला दिया। विदेश मंत्री के रूप में उनकी यह पहली बार बहरीन यात्रा है। डॉ. जयशंकर ने बहरीन के प्रधानमंत्री राजकुमार खलीफा बिन सलमान अस खरीफा को श्रद्धांजलि भी दी, जिनका इसी माह निधन हुआ था।

डॉ. जयशंकर और भारतीय विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी बहरीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे। द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान दोनों देशों के पारस्परिक हित के अलावा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत होगी।

बहरीन में 3 लाख 50 हजार से अधिक भारतीय हैं। दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी का मिलकर सामना किया है।  बहरीन उन कई देशों में से एक है, जिनके साथ भारत ने हवाई समझौता किया है। इस समझौत के अनुसार कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान भी दोनों देशों के बीच हवाई उड़ानें चालू हैं।

अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन की पहली ऐतिहासिक यात्रा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए थे और मंदिर के लिए 4.2 मिलियन डॉलर की पुनर्विकास परियोजना का शुभारंभ किया था।