नहीं मान रहे राष्ट्रपति Donald Trump इस एशियाई देश पर मिसाइल हमले की पूरी तैयारी

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कुर्सी भले जा रही हो, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति (america president) ने ईरान (iran) को सबक सिखाने की हठ छोड़ी नहीं है। पिछले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप ने एक बैठक में अपने वरिष्ठ सलाहकारों से ईरान के मुख्य परमाणु केंद्र नातांज (Natanz) पर मिसाइल (missile) या साइबर (cyber) अटैक को लेकर चर्चा की। यह बैठक इंटरनेशनल इंस्पेक्टर्स की संयुक्त राष्ट्र को सौंपी उस रिपोर्ट के बाद बुलाई गई थी, जिसमें कहा गया था कि ईरान अपने यहां परमाणु सामग्री को जुटा रहा है। हालांकि, वरिष्ठ सलाहकारों ने ऐसे किसी भी हमले से पूर्ण युद्ध छिड़ने की चेतावनी दी, जिसके बाद फिलहाल हमले को रोक दिया गया।

इंटरनेशनल एटमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA), जो संयुक्त राष्ट्र (UN) की निगरानी संस्था है, ने पिछले बुधवार को गोपनीय दस्तावेजों के जरिए बताया था कि ईरान का यूरेनियम भंडार तय सीमा से 12 गुना बड़ा हो चुका है। 25 अगस्त को ये 2105.4 किलोग्राम था, लेकिन 2 नवंबर को यह बढ़कर 2442.9 किलोग्राम हो गया, जबकि 2015 में अमेरिका, जर्मनी (germany), फ्रांस (france), ब्रिटेन (Britain), चीन (china) और रूस (Russia) के साथ न्यूक्लियर डील (nuclear deal) के अनुसार ईरान केवल 202.8 किलोग्राम यूरेनियम रख सकता है।

वरिष्ठ सलाहकारों की चेतावनी के बावजूद कहा जा रहा है कि ट्रंप अब भी ईरान पर हमले की संभावनाओं को तलाश रहे हैं। वैसे, जनवरी में राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने जा रहे जो. बाइडन (joe biden) ने संकेत दिया है कि वो ईरान न्यूक्लियर डील पर नए सिरे से चर्चा करेंगे।