Britain से आई सबसे डराने वाली तस्वीर truck से निकलने लगीं इस देश के नागरिकों की लाशें

इसी ट्रक ने निकलीं 39 लाशें।

ब्रिटेन (Britain) से डराने वाली तस्वीर बाहर आई है। ट्रक में दम घुटने से अवैध रूप से ब्रिटेन में घुसे 39 विएतनामी प्रवासियों (Vietnamese migrants) की मौत हो गई। कंटेनर में 100 डिग्री से ज्यादा का तापमान था। सभी की लाशें ट्रक से बरामद हुई हैं। मृतकों की उम्र 15 से 44 साल के बीच थी।

घटना 23 अक्टूबर की मध्यरात्रि की है। रात 1.36 बजे 26 वर्षीय ट्रक ड्राइवर रोबिनसन ने पुलिस को फोन लगाया। वो बहुत हड़बड़ाया हुआ था। कोर्ट में रोबिनसन के पुलिस को किए फोन की रिकॉर्डिंग को सुनाया गया, जिसमें वो कह रहा है कि सभी लोग जमीन पर लेटे हैं। जब उससे ऑपरेटर ने पूछा कि क्या वो सांस ले रहे हैं। रोबिनसन ने जवाब दिया, मुझे लगता है, शायद नहीं। मैंने कंटेनर से शोर सुना और दरवाजा खोला। शुरू में रोबिनसन ने लोगों की संख्या 25 बताई।

कोर्ट में स्नैपचैट (snapchat) पर RHughes301 नाम से अकाउंट का स्क्रिनशॉट दिखाया गया, जिसमें लिखा है, सबको जल्दी से हवा दो, पर बाहर मत जाने देना। रोबिनसन ने थम्सअप की इमोजी (emoji) जवाब में भेजा।

ट्रक में बढ़ती घुटन और तापमान के बीच शाम 6.25 बजे एक युवती ने अपनी कई सेल्फी लीं, जिनमें वो पसीने में लथपथ दिख रही है। कुछ लोगों ने ब्रिटेन से विएतनामी पुलिस को इमरजेंसी नंबरों पर फोन लगाया। हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

रात 8 बजे के करीब 25 वर्षीय नगुयेन थो थुआन नाम के युवक ने अपने परिवार को मैसेज भेजा, मुझे माफ करना, मैं आपकी देखभाल नहीं कर सका, मुझे माफ करना, मैं सांस नहीं ले पा रहा। मैं अच्छी जिंदगी के लिए परिवार के पास वापस आना चाहता हूं।

रात 8.05 बजे 20 साल के नगुयेन दिन्ह लुओंग ने मोबाइल पर मैसेज रिकॉर्ड किया, मैं सांस नहीं ले पा रहा, मुझे माफ करना, मुझे जाना होगा। मैसेज में बैकग्राउंड में आवाजें सुनाई दे रही हैं, सभी लोग आओ, दरवाजा खोलो। दो मिनट बाद फिर लुओंग ने मैसेज रिकॉर्ड किया, मुझे माफ करना, ये मेरी गलती है। फिर पीछे से आवाज आती है, यह मर गया।

कार्गो ऑपरेटर जॉसन रूक ने अपने बयान में कहा, शवों को उतारते समय तेज दुर्गंध आ रही थी। ब्रिटेन की कोर्ट में अब कई लोगों पर हत्या का मुकदमा चल रहा है।