America के पानी में मिला corona का बाप, आनंद महिंद्रा बोले- अब तो मंगल पर ही जाना पड़ेगा

नेगलेरिया फाउलरली अमीबा। प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना महामारी (corona) से अभी दुनिया जूझ ही रही है कि अमेरिका (America) के टेक्सस ने एक और डरावनी खबर आ गई है। टेक्सस (texas) स्टेट के लेक जैकसन समेत आठ शहरों को घातक नेगलेरिया फाउलरली अमीबा (Naegleria fowleri amoeba) की पानी में मौजूदगी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। नेगलेरिया फाउलरली अमीबा दिमाग खाने (brain-eating) वाला जीवित जीव है।

साउथ टेक्सस की वाटर सप्लाई में विगत शुक्रवार को जांच के दौरान नेगलेरिया फाउलरली मिला। वाटर सप्लाई एजेंसी ब्रेजोस्पोर्ट ने स्थानीय नागरिकों को फिलहाल सप्लाई वाटर (supply water) को यूज (use) में ना लेने की चेतावनी जारी की है। सवाल यह है कि आप सबकुछ छोड़ दोगे, पर पानी से कैसे बचोगे?

आमतौर पर यह अमीबा मिट्टी, गर्म पानी की झीलों, नदी, गर्म पानी के झरनों, बिना देख-रेख के स्वीमिंग पुल और फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित पानी में पाया जाता है।

पानी में नेगलेरिया फाउलरली की पुष्टि 8 सितंबर को तब हुई थी, जब एक 6 वर्षीय बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक 11 में से 3 सैंपल में अबीमा मिला है। 2009 से 2018 तक नेगलेरिया फाउलरली के 34 केस अमेरिका में आए थे, जबकि 1962 से 2018 के बीच संक्रमित हुए 145 रोगियों में से 4 की ही जान बचाई जा सकी थी।

भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा (anand mahindra) ने ट्वीट किया कि ब्रेन इटिंग अमीबा? और हम तो सोच रहे थे कि कोविड ही बुरी खबर है? निश्चित ही यह मंगल (mars) पर जाने का समय है।

बचने के चांस मात्र 3%

नेगलेरिया फाउलरली सिंगल सेल लिविंग ऑर्गेनिज़म यानी एकल-कोशिका वाला जीवित जीव है। ये मनुष्यों को संक्रमित करता है। नेगलेरिया फाउलरली नाक में प्रवेश कर दिमाग तक पहुंच जाता है और टिश्यूज को खाना शुरू कर देता है। तेज सिरदर्द और तेज बुखार के कारण रोगी बेहोशी की हालत में चला जाता है। अमेरिकी डॉक्टरों की सलाह है कि स्वच्छ और साफ दिख रहे पानी में भी नोज क्लिप या मास्क लगाकर ही स्वीमिंग करें। इस घातक अमीबा से बचने के चांस केवल 3% हैं।