Corona छोटी बॉटल्स का सबसे सुकून देने वाला video मन प्रफुल्लित हो जाएगा

फाइजर के प्लांट में बनती कोरोना वैक्सीन।

ये वीडियो (video) देखकर आपका मन प्रफुल्लित हो जाएगा। फाइजर (Pfizer) ड्रग कंपनी के पुरुस, बेल्जियम (Puurs, Belgium) स्थित प्लांट में कोरोना वायरस (corona virus) से लड़ने वाली वैक्सीन (vaccine) की हजारों छोटी बॉटल्स (little bottles) का निर्माण शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि दिसंबर (December) में ये उपलब्ध हो जाएं और कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया को राहत मिले।

अमेरिका को आशा है कि इस साल 10 करोड़ डोज तैयार हो जाएंगी, जिसमें 4 करोड़ डोज ब्रिटेन को मिल सकती हैं। फाइजर कंपनी अगले साल यानी 2021 में 130 करोड़ डोज बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। हर व्यक्ति को दो डोज लगाने की जरूरत होगी।

फाइजर यूके के मालिक बेन ओसबॉर्न ने वैक्सीन के निर्माण पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, वैक्सीन की बॉटल्स का वीडियो देखकर मेरा चेहरा खिल उठा है।

जर्मनी (Germany) की बॉयोएनटेक (BioNTech) के साथ मिलकर फाइजर 44,000 हजार लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल कर रही है। कंपनी अगले माह नवंबर में वैक्सीन के इमरजेंसी यूएस अप्रुवल (emergency US approval ) के लिए अप्लाई कर सकती है।

भारत में कम हो रहे केस

भारत में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के सक्रिय मामले 8 लाख से कम हैं। अभी देश में 7,83,311 पॉजिटिव सक्रिय केस हैं।