America में यूं दी corona मृतकों को श्रद्धांजलि, नजारा देख नम हुईं आंखें

व्हाइट हाउस के सामने मैदान में लगीं 20 हजार खाली कुर्सियां। फोटो : टि्वटर

महाशक्ति अमेरिका (America) कोरोना (corona) के आगे पस्त है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) समेत 74 लाख से ज्यादा अमेरिकी इस घातक वायरस (virus) की चपेट में आ चुके हैं। 209,725 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो चुकी है। कोरोना ने जिन अमेरिकियों की जिंदगी छिनी है, उन्हें व्हाइट हाउस (white house) के बाहर कुर्सियां (chairs) लगाकर याद किया गया।

व्हाइट हाउस के सामने कोरोना वायरस के कारण जिंदगी गंवाने वाले 20 अमेरिकियों की याद में 1 कुर्सी यानी 20 हजार खाली कुर्सियां लगाई गईं। खाली कुर्सियों का यह दृश्य उदास करने वाला था। कुर्सियों को देख रहे लोगों की आंखें नम थीं।

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में कोरोना से सबसे खराब स्थिति है। यहां 8,32,000 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके बाद टेक्सास में 7,90,000 और फ्लोरिडा में 7,16,000 लोगों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप तो अपने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, लेकिन फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने व्हाइट हाउस में ही रहने का निर्णय किया है। हालांकि, व्हाइट हाउस के अधिकृत प्रवक्ता ने कहा, फर्स्ट लेडी कोरोना के खतरों से परिचित हैं। वो दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालना नहीं चाहतीं।

रविवार को कोरोना संक्रमित होने के बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप अचानक अस्पताल से बाहर अपने प्रशंसकों के बीच आ गए थे। वो कार में ही बैठे रहे थे और कुछ देर बाद अस्पताल में वापस चले गए थे। राष्ट्रपति के ऐसा करने की विपक्ष ने तीखी आलोचना की है। जहां तक ट्रंप की सेहत की बात है तो उसमें सुधार बताया जा रहा है। उनकी ऑक्सीजन लेबल बढ़ रही है और बुखार नहीं आ रहा है।