CSK बैट्समैन Faf du Plessis के pink handle bat के पीछे गहरी है mystry

हॉफ सेंचुरी लगाने के बाद फाफ ड्यूप्लेसी। बैट का हैंडल पिंक है। फोटो साभार : बीसीसीआई

IPL 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज फाफ ड्यूप्लेसी (Faf du Plessis) के बैट (bat) को कभी गौर से देखा है। नहीं ना। अब जब भी चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच देखें, फाफ का बैट को जरूरत देखना। फाफ के बैट का हैंडल पिंक (pink) यानी गुलाबी कलर (colour) का है। क्या है, इसका राज? हम आपको बताते हैं। फाफ महिलाओं (women) के प्रति सम्मान जताने के लिए पिंक हैंडल के बैट से खेलते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे फाफ ड्यूप्लेसी चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग की रीढ़ बने हुए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ उन्होंने 53 बॉल पर नॉटआउट 87 रन बनाए। शेन वाटसन के साथ 181 रन की पार्टनरशिप की और लगातार तीन मैच हार चुकी अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 विकेट से जीत का तोहफा दिया।

IPL 2020 में फाफ जबर्दस्त फार्म में चल रहे हैं। उनके बैट से ग्राउंड के चारों ओर सिक्स-फोर निकलते रहते हैं। पांच मैचों में उनका स्कोर 58 नॉटआउट, 72, 43, 22 और नॉट आउट 87 रहा है। फाफ IPL समेत दूसरे लीग T-20 टूर्नामेंट में 224 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 5540 रन बनाए हैं। बैट चलाने के साथ ही फाफ लेग ब्रेक बॉलिंग भी कर लेते हैं। उन्होंने 52 मैचों में बॉलिंग कराकर 50 विकेट भी झटके हैं।

36 वर्ष के फाफ ड्यूप्लेसी ने 65 टेस्ट, 143 वनडे और 47 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में दक्षिण अफ्रीका (south Africa) का प्रतिनिधित्व किया है। T-20 इंटरनेशनल और टी-20 लीग में वो एक-एक शतक भी लगा चुके हैं। तीन बार की IPL चैंपियन CSK यदि चौथी बार टूर्नामेंट जीतती है तो फाफ ड्यूप्लेसी का रोल बड़ा होगा।