dhoni का दोस्त Team india का पूर्व धुरंधर ऑल राउंडर जम्मू और कश्मीर में तैयार करेगा क्रिकेटर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में रैना। फाइल फोटो

टीम इंडिया (team india) के पूर्व धुरंधर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त क्रिकेटर सुरेश रैना (cricketer suresh raina) अब केंद्रीय शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (jammu and kashmir) के युवाओं को क्रिकेट (cricket) की ए, बी, सी, डी सीखाएंगे। जम्मू और कश्मीर के मूल निवासी सुरेश रैना ने मंगलवार को जेके स्पोर्ट्स काउंसिल (jk sports council) के साथ एमओयू (MOU) साइन किया। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (LT governer manoj sinha) की उपस्थिति में साइन हुए एमओयू के अनुसार रैना की क्रिकेट अकादमी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए राज्य में युवाओं को प्रशिक्षित करेगी।

ऑल राउंडर रैना टीम इंडिया के मजबूत स्तंभ रह चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) की कप्तानी में उन्होंने देश के लिए कई मैच जीताने वाली पारियां खेली हैं। इनदिनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहे रहे 34 वर्षीय रैना ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए हैं, जिनमें 7 हॉफ सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है, वो टेस्ट मैचों में 13 विकेट भी ले चुके हैं।

226 वनडे में रैना ने 5615 रन (36 हॉफ सेंचुरी, 5 सेंचुरी) और 78 टी-20 में 1605 रन (5 हॉफ सेंचुरी और 1 सेंचुरी) बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 36 और टी-20 में 13 विकेट शामिल हैं। रैना ने आईपीएल में भी बड़ी पारियां खेली हैं।

जम्मू और कश्मीर के क्रिकेटरों को तराशते आ रहे पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (cricketer irfan pathan) ने रैना को एमओयू के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, जम्मू और कश्मीर में टैलेंट है, बस उसे मजबूत मंच देने की जरूरत है।