T20 final बेटियों ने दिखाया जलवा sharda की nazma के bat से बरसे run

ट्रॉफी के साथ विजेता शारदा स्पोर्ट्स की टीम।

सेकेंड त्रिलोकीनाथ मेमोरियल गर्ल्स टी-20 (t20) टूर्नामेंट के फाइनल में बेटियों (daughters) का जलवा दिखा। शारदा स्पोर्ट्स (sharda sports) वेलफेयर सोसायटी ने सीपीएस (cps) अकादमी को 44 run से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। गाजियाबाद (Ghaziabad) के TNM अकादमी ग्राउंड पर final match में winner team की girl of the match नजमा (nazma) ने 51 ball पर 86 run की धमाकेदार पारी खेली।

toss जीत sharda sports  ने पहले batting चुनी। 20 over में 165/9 का score खड़ा किया। opener नजमा और रेखा सिंह ने 2.4 over में 38 रन जोड़े। ज्योशी नैन ने आरुषी गोयल के हाथों रेखा को catch करा जोड़ी को तोड़ा। third down आईं captain तनिशा ने 20 ball पर 22 run बनाए।

एक समय लग रहा था कि sharda sports 200 run का big score खड़ा करेगी, पर रूपाली और मधु धामा की कसी balling ने team को 165 रन पर रोक दिया। cps की रूपाली ने 3 और मधु धामा ने 2 wicket लिए। ज्योशी नैन, पूजा त्यागी और नेहाल को 1-1 wicket मिला।

cps की शुरुआत खराब रही। sharda sports  की रेखा सिंह ने opener आरती धामा को पहली ही गेंद पर clean bold करके जोरदार का झटका दिया। cps की आरुषी गोयल ने 59 गेंदों पर 56 run की आकषर्क पारी खेली, जिसमें 5 four और 2 six शामिल हैं। आरुषी को परुनिका सिसोदिया ने clean bold कर पवेलियन की राह दिखाई।

वंदाना चतुर्वेदी ने 25 गेंदों पर 28 रन बनाए। अन्य batswomen कुछ खास नहीं कर पाईं। cps छह wicket पर 121 रन बना पाई। sharda sports की परुनिका ने महज 12 run देकर 2 wicket, जबकि रेखा सिंह, तनिशा और पार्श्वी को 1-1 wicket मिला।

टूर्नामेंट में india की 16 teams ने participate लिया। परुनिका सिसोदिया को best baller, हरफनमौला खेल के लिए आयुषी गोयल को player of the series और नजमा को best batswomen घोषित किया गया।

मुख्य अतिथि हरियाणा के लोकप्रिय नेता कुलदीप बिश्नोई (kuldeep vishnoi) और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर व TNM अकादमी के मुख्य कोच अजय शर्मा (ajay Sharma) ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।