क्रिकेट की जगह इस खेल में होते Rishabh Pant तो india के लिए जीतकर लाते ओलंपिक gold मेडल

ऋषभ पंत। फोटो साभार - शटरस्टॉक

टीम इंडिया (team india) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गलती से क्रिकेटर बन गए हैं। उन्हें तो जिमनास्ट (gymnast) होना चाहिए था। ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ऋषभ पंत के स्टंट देखकर आप भी यही कहेंगे। यदि वो जिमनास्टिक्स (Gymnastics) में जाते तो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर ला सकते थे। ऋषभ पंत ने टि्वटर (twitter) पर जिम में स्टंट करते हुए अपनी वीडियो शेयर की है।

पंत इनदिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हैं और टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया-भारत (AUSvIND) टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले पंत का यह स्टंट एक तरह से मेजबानों को चुनौती है। मेलबार्न में खेले गए टेस्ट मैच में पंत ने 4 कैच लपके थे, जबकि पहली पारी में उपयोगी 29 रन बनाए थे।

ऋषभ पंत के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो वो 14 टेस्ट मैचों में 843 रन बना चुके हैं। 159 नाबाद उनका अधिकतम स्कोर है। वो दो शतक और दो अर्द्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 23 पारियों में 19 सिक्स (six) भी लगाए हैं, जो दर्शाता है कि वो आक्रमक बल्लेबाज हैं। बल्ले के अलावा विकेटों के पीछे भी पंत अच्छे जिमनास्ट नजर आते हैं। वो 63 कैच लपक चुके हैं और 2 बल्लेबाजों को उन्होंने स्टंप किया है।

दोनों टीमें एक-एक टेस्ट जीतकर बराबरी पर हैं। तीसरा टेस्ट 7 जनवरी को सिडनी में शुरू होना है। निश्चित रूप से भारत यह मैच जीतना चाहेगा और ऋषभ पंत का अहम भूमिका रहने वाली है।