IPL RCB की super over जीत का असली हीरो तो फ्रीडम फाइटर का पोता है

पोलार्ड का सुपर ओवर में विकेट लेने के बाद खुशी मनाते नवदीप सैनी।

इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) के रॉयल चैलेंजर्स (RCB) और मुंबई इंडियन्स (MI) के बीच अति रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद तक फैन्स की सांसें अटकी रहीं। मैच का असली हीरो तो स्वतंत्रा सेनानी कर्म सिंह का पोता नवदीप सैनी (navdeep saini) रहा। नवदीप के सुपरओवर (superover) में फेंके गए शानदार ओवर की बदौलत मुंबई इंडियन्स बमुश्किल 7 रन बना सकी। नवनीत ने 19 ओवर में भी मुंबई इंडियन्स के केरन पोलार्ड (Kieron Pollard) और ईशांत किशन (ishant kishen) को बंधे रखा। इस ओवर में नवदीप ने मात्र 12 रन दिए।

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए और जवाब में MI ने भी 201 रन पर पारी खत्म की। नमी भरे वातावरण में जब बॉल को ग्रिप करना मुश्किल हो रहा था, तब कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने गेंद नवदीप सैनी को थमाई। सामने थे खतरनाक फॉर्म में चल रहे केरन पोलार्ड और बॉलर साइड पर हार्दिक पांड्या (hardik pandya)। नवदीप ने न केवल पोलर्ड का विकेट लिया, बल्कि केवल एक बॉउंड्री देकर बल्लेबाजों को बांधे रखा। उन्होंने 7 रन ही बनने दिए।

27 वर्षीय नवदीप सैनी हरियाणा करनाल के रहने वाले हैं। उनके दादा कर्म सिंह इंडियन नेशनल आर्मी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ थे।

नवदीप टीम इंडिया (team india) के लिए 5 वनडे और 10 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टी-20 में वो 13 विकेट ले चुके हैं, जबकि आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 48 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। इनकी इकोनॉमी 7.20 है, जो बहुत बेहतर कही जा सकती है।