IPL 2020 जोड़ी No1 का रेगिस्तान में धमाल RCBvKKR मैच में रच डाला नया record

कमाल की जोड़ी। फोटो साभार : बीसीसीआई

IPL 2020 की जोड़ी नंबर 1 कौन है? सही पकड़ा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के कैप्टन विराट कोहली (virat kohli) और विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की। IPL2020 में सोमवार को खेल गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCBvKKR) के मैच में जोड़ी नंबर 1 ने IPL T-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक 10 शतकीय पारियों (century) का रिकॉर्ड (record) अपने नाम कर लिया। विराट-एबी की जोड़ी ने IPL में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

केकेआर (KKR) के खिलाफ विराट-एबी ने 47 बॉल पर 100 रन की पार्टनरशिप (partnership) की। 33 बॉल खेलकर जहां एबी ने 73 रन बनाए, वहीं साथी को पूरा मौका देते हुए विराट ने 14 बॉल ही खेलीं और 22 रन बनाए। विराट ज्यादा स्ट्राइक पार्टनर को देते रहे।

एबी के बल्ले से रनों की बरसात हुई। उन्होंने केकेआर (KKR) के किसी बॉलर को नहीं बक्शा। मैदान के चारों ओर 5 four और 6 six लगाए। अपनी हॉफ सेंचुरी एबी ने 23 बॉल में पूरी की। अंतिम पांच ओवर्स (last five overs) में विराट-एबी ने 83 रन बोर्ड पर लगा दिए।

वैसे दूसरी सबसे ज्यादा शतकीय पार्टनरशिप में भी RCB और विराट कोहली शामिल हैं। विराट और क्रिस गेल ने IPL में 9 शतकीय पारियां खेली हैं। आरसीबी भले एकबार भी IPL न जीत सकी हो, लेकिन उसके खिलाड़ियों के बल्ले से रनों की बरसात खूब होती है।