IPL कभी 11.5 करोड़ में खरीदे player ने डूबो दी rajasthan royals की लुटिया

जयदेव उनाकट।

कभी IPL 2018 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जयदेव उनाकट (jaydev unadkat) के एक ओवर ने राजस्थान रॉयल (rajasthan royals) के मुट्ठी में आए मैच को बाहर निकाल दिया। 2018 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उनाकट को 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) ने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की 22 गेंद पर शानदार हॉफ सेंचुरी के चलते मैच 7 विकेट से 2 गेंद शेष रहते जीत लिया।

टॉस जीतकर RR ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान स्टीव स्मिथ की हॉफ सेंचुरी की बदौलत 177 रनों का फाइटिंग टोटल खड़ा किया। RR के गेंदबाजों ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दी। एरेन फिंच को चौथे ओवर में आउट किया और विराट कोहली को धीमी बल्लेबाजी करने को मजबूर किया।

15 ओवर के बाद स्थिति यह थी कि RCB को 30 बॉल पर 64 रन चाहिए थे। विराट वापस पैवेलियन जा चुके थे। क्रीज पर एबी के साथ गुरकीरत सिंह मान थे। रन नहीं आ रहे थे। 17 ओवर की समाप्ति पर स्कोर 133 रन पर पहुंचा था। अंतिम 18 गेंदों पर 45 रन चाहिए थे।

18वां ओवर कार्तिक त्यागी को मिला और युवा गेंदबाज ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। एक बाउंड्री समेत 10 रन ही दिए। अब 12 गेंदों पर 35 रन बेंगलूरु को चाहिए थे। RR के फैन्स खुश थे। लग रहा था, मैच हाथ में आ गया।

19वां ओवर जयदेव उनाकट को मिला। स्ट्राइक पर एबी थे। पहली तीन बॉल पर तीन six लगाकर एबी ने मैच की सूरत ही बदल दी। RR के फैन्स मायूस दिखने लगे। उनाकट के ओवर से पूरे 25 रन आए। 20वें ओवर में 10 रनों की दरकार थी। एबी ने जोफ्रा आर्चर की चौथे गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीता दिया।