IPL पिता ने दूध बेच, गाड़ियां चला बेटे को बनाया क्रिकेटर, बेटा MI के खिलाफ SRH का बनेगा संकटमोचक

मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ प्रियम गर्ग। फोटो साभार : टि्वटर

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज प्रियम गर्ग (priyam garg) चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ टीम के संकटमोचक बने थे। IPL 2020 के अपने चौथे ही मैच में 26 गेंदों पर 51 रन बनाकर उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया और मैन ऑफ द मैच रहे। रविवार को SRHvMI के बीच मुकाबले में मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ भी प्रियम का बल्ला बोल सकता है। अंडर-19 टीम इंडिया (team india) के कप्तान रहे प्रियम मेरठ (meerut) से 25 किलोमीटर दूर किला परीक्षितगढ़ (kila parikshitgarh) कस्बे से आते हैं और उनके पिता ने संघर्ष करके उन्हें क्रिकेटर बनाया है।

प्रियम 30 नवंबर को 20 साल के हो जाएंगे। जब वो मात्र 11 साल के थे, तब उनकी मां का देहांत हो गया था। प्रियम बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन घर की स्थिति ठीक नहीं थी, पर पिता नरेश ने हार नहीं मानी। आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी न होते हुए भी बेटा का मेरठ की एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला कराया। खुद दूध बेचकर और स्कूल की गाड़ियां चलाकर खर्चे पूरे करने लगे।

एकेडमी घर से 20 किलोमीटर दूर थी और रोज प्रियम को लाने-ले-जाने की दिक्कत होती थी। कई बार तो पिता नरेश साइकिल पर बेटे को लेकर एकेडमी जाते थे।

प्रियम ने पिता की मेहनत जाया नहीं जाने दी। अगस्त 2019 में प्रियम का सलेक्शन दिलीप ट्रॉफी में हुआ। उसके बाद फरवरी 2020 में वो अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान बने। फिर प्रियम ने पीछे नहीं देखा।

IPL 2020 के सीजन के लिए प्रियम को सनराइजर्स ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा। अब तक प्रियम ने चार आईपीएल मैच ही खेले हैं। दो बार उन्हें बैटिंग का मौका मिला और चेन्नई के खिलाफ उनकी पारी ने यह साबित कर दिया कि सनराइजर्स ने उन पर गलत दाव नहीं लगाया।