IPL किसान के बेटे कार्तिक त्यागी को नहीं भूल पाएंगी Punjab Kings की मालिकन Preity Zinta

पंजाब किंग्स के खिलाफ विकेट लेने के बाद खुशी में उछलता कार्तिक।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालिकन प्रीटी जिंटा (Preity Zinta) शायद कार्तिक त्यागी (kartik tyagi) को जानती नहीं होंगी, लेकिन मंगलवार रात राजस्थान रॉयल्स (rajasthan royals) के इस युवा तेज गेंजबाज ने जो कमाल किया, उससे प्रीटी क्या, पूरी दुनिया की जुबां पर किसान के बेटे कार्तिक का नाम आ गया है। उत्तर प्रदेश (up) के हापुड़ (hapur) जिले के कार्तिक त्यागी ने IPL-2 में पंजाब के जबड़े से जीता हुआ मैच छिन लिया। अंतिम ओवर में आठ विकेट शेष रहते पंजाब को छह गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, लेकिन कार्तिक ने दो विकेट लेकर और किफायती गेंदबाजी कर पंजाब को 2 रनों से शिकस्त दिला दी। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब 183 रन ही बना सकी।

अंडर-19 टीम इंडिया (india) का हिस्सा रहे कार्तिक को बचपन से क्रिकेट खेलने का जुनून था। कहते हैं न पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं, कार्तिक के पिता योगेंद्र त्यागी ने बेटे के भीतर के क्रिकेटर को पहचान लिया। कार्तिक को क्रिकेटर बनाने की ठानी। कार्तिक मैदान के अंदर खेलता और पिता बाहर पसीना बहाते। 13 वर्ष की आयु में कार्तिक ने प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया था।

यूपी की अंडर-14. अंडर-16 और अंडर-19 टीम में कार्तिक खेले। इसी दौरान पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की नजर कार्तिक पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए कार्तिक को यूपी की रणजी टीम में शामिल कर लिया। राइट आर्म फर्स्ट बॉलर कार्तिक ने रैना को निराश नहीं किया।

कार्तिक की प्रतिभा को पहचाने हुए राजस्थान रॉयल्स ने कार्तिक को 1.3 करोड़ में खरीदा। यह उनका दूसरा आईपीएल है और वो चमकने लगे हैं। यदि कार्तिक अपनी इसी लय से गेंदबाजी करते रहे तो निकट भविष्य में टीम इंडिया में उनका सलेक्शन निश्चित है।