Pakistan ने Zimbabwe के आगे टेके घुटने super over की कहानी आपको कर देगी हैरान

मुजरबानी की बॉल पर बोल्ड होने के बाद जाते पाकिस्तानी ओपनर हक। फोटो साभार : एएफपी

पाकिस्तान (Pakistan) की धुरंधर टीम ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के आगे घुटने टेक दिए। वनडे क्रिकेट (oneday cricket) मैच का फैसला सुपर ओवर (super over) से हुआ और शर्मनाक ढंग से पाकिस्तान के बल्लेबाज 4 गेंद (ball) ही खेल सके। सुपर ओवर की पहली और चौथी गेंद पर दो बल्लेबाजों के आउट होने से जिम्बाब्वे को मात्र 3 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।

रावलपिंडी में खेले गए डे-नाइट मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान चिभाभा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया। सीन विलियम्स के नाबाद 118 रन और ब्रेंडल टेलर की हॉफ सेंचुरी की मदद से टीम ने 278 रन बनाए। सिकंदर रजा ने भी 45 रन की उपयोगी पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मो. हसनैन सबसे सफल बॉलर रहे। हसनैन ने 10 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए।

279 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर इमाम-उल-हक और फखर जमान सस्ते में पैवेलियन लौट गए। कप्तान बाबर आजम ने 125 रन की उपयोगी पारी खेली और वहाब रजा ने उनका अच्छा साथ निभाया। वहाब ने 52 रन बनाए, लेकिन टीम 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 278 रन बना सकी। जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने 10 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए।

मैच टाई होने पर फैसला सुपर ओवर से हुआ। पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की। मुजरबानी ने पहली ही बॉल पर इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया। अगली गेंद पर खुशदिल शाह ने एक रन और तीसरी गेंद पर फखर जमान ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर खुशदिल शाह को मुजरबानी ने क्लिन बोल्ड कर दिया। जिम्बाब्वे को 3 रन का टारगेट मिला, जो उसने आसानी से बना लिया।