IPL 2020 कप्तान virat kohli के एक निर्णय के कारण RCB का playoff का इंतजार बढ़ा

सीएसके के खिलाफ शॉट खेलते विराट कोहली। फोटो साभार : बीसीसीआई

विराट कोहली (virat kohli) के एक निर्णय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) रविवार को आईपीएल 2020 (IPL 2020) प्लेऑफ (playoff) में जाने से रह गई। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ टॉस जीतने के बावजूद कोहली ने पहले बल्लेबाजी ली, जबकि सूखी सपॉट पिच पर दुबई की तेज गर्मी में पहली पारी में रन बनाना मुश्किल था। हुआ भी ये ही। RCB को रन बनाना भारी पड़ गया। टीम बमुश्किल 145 रन (run) तक पहुंच सकी।

RCB के ओपनर्स एरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी ने शुरुआत तो तेज की, लेकिन फिंच चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम कुरेन की बॉल पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर विराट कोहली आए तो कुछ देर में पडिक्कल अपना विकेट गंवा बैठे। फिर RCB की सबसे विश्वसनीय जोड़ी विराट और एबी डिविलियर्स पिच पर रही। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। जब 17.3 ओवर में एबी आउट हुए तो टीम का स्कोर 128 रन था।

अंतिम 15 गेंदों पर टीम केवल 17 रन ही जोड़ सकी और तीन विकेट गंवा दिए। विराट ने बॉल को बाउंड्री पार पहुंचाने की खूब कोशिश की, लेकिन 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर वो बाउंड्री पर लपक लिए गए। जवाब में CSK ने बड़ी आसानी से 18.4 ओवर में टारगेट को पा लिया। टीम ने केवल दो विकेट गंवाए।

यदि विराट पहले गेंदबाजी करते तो निश्चित ही टीम के प्लेऑफ में जाने के चांस होते। अब बचे तीन मैचों में से RCB को एक मैच हर हालत में जीतना होगा। RCB के अभी 11 मैचों से 14 प्वाइंट हैं और प्लेऑफ के लिए 16 प्वाइंट की जरूरत है।