8 साल की उम्र में गोल्फ स्टिक थामने वाले ओमप्रकाश चौहान ने जीता Jaipur open golf टूर्नामेंट

जयपुर ओपन गोल्फ के विजेता ओमप्रकाश चौहान को ट्रॉफी और चेक देते जस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना।

महू (m.p) के ओमप्रकाश चौहान ने जयपुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट (Jaipur open golf) जीता। ओमप्रकाश को 6 लाख रुपए की राशि और ट्रॉफी मिली। ओमप्रकाश की गोल्फर बनने की कहानी दिलचस्प है। मात्र 8 साल की आयु में ओमप्रकाश ने गोल्फ स्टिक थाम ली थी और आज वो देश के सफल गोल्फर हैं।

ट्रॉफी जीतने के बाद राजबुलेटिन.कॉम ने ओमप्रकाश से बातचीत की। ओमप्रकाश ने बताया कि उनके पिता महू स्थित सेना के गोल्फ कोर्स में कार्यरत रहे। वो भी पिता के साथ गोल्फ कोर्स जाया करते थे। वहीं से उनका गोल्फ के प्रति पैशन जागा। आज 15 साल हो गए उन्हें गोल्फ खेलते हुए। जयपुर ओपन गोल्फ में अपने विजेता बनने के सफर को लेकर ओमप्रकाश ने बताया कि कल शाम तक वो दूसरे स्थान पर चल रहे थे, लेकिन उन्होंने जज्बां बनाए रखा और टूर्नामेंट जीत लिया। वैसे यह उनकी पहली ट्रॉफी नहीं है। इससे पहले भी वो 6 टूर्नामेंट जीत चुके हैं।

ओलंपिक गेम्स में जाने को लेकर ओमप्रकाश ने कहा कि अभी वहां जाने का चांस नहीं है। इंडिया में गोल्फ के फ्यूचर पर विजेता ओमप्रकाश का कहना था कि आने वाले समय में गोल्फ का भविष्य अच्छा है। जब ओमप्रकाश से पूछा गया कि यह तो रईसों का खेल है, एक साधारण व्यक्ति के लिए इस खेल को अपनाना कितना संभव है, तो उनका कहना था कि गोल्फ खेलने और आगे बढ़ने के लिए किसी का सपोर्ट होना जरूरी है। जो युवा गोल्फ खेलना चाहते हैं, उनके लिए ओमप्रकाश का संदेश यही है कि पढ़ाई पूरी करो और फिर गोल्फ को पूरा समय दो। सफलता निश्चित मिलेगी।

अभिजीत रहे रनरअप

चंडीगढ़ के अभिजीत सिंह चड्ढा रनरअप रहे। उन्हें 4 लाख रुपए की इनामी राशि मिली। शुक्रवार को खेल की समाप्ति पर वो टॉप पर चल रहे थे। विजेताओं को राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना (ashok chandna) ने पुरस्कृत किया। चार दिन चले जयपुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में नेशनल-इंटरनेशनल गोल्फर्स ने भाग लिया।