IPL में KKR के sixer king के खामोश बल्ले ने डाला owner king khan के माथे पर बल

आंद्रे रसेल को देख चिंतित होते केकेआर के मालिक शाहरूख खान।

कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) की शान आंद्रे रसेल (Andre Russell) का खराब फार्म टीम को चुभ रहा है। पिछले आईपीएल (IPL 2020) सीजन में रसेल के मसल के आगे सारी टीमें फेल थीं, वहीं इस बार उनका बल्ला (bat) खामोश है। पांच मैचों के बाद भी वो अपनी छाप IPL 2020 में छोड़ नहीं सके हैं। यह देख टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान (shahrukh khan) के माथे पर बल पड़ गए हैं।

बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSKvKKR) के मैच में रसेल केवल 2 रन बना सके, जबकि उस वक्त प्रचंड रूप से बल्लेबाजी कर रहे राहुल त्रिपाठी (rahul tripathi) को साथ खड़े रहने वाले सहयोगी की जरूरत थी। रसेल ने चार गेंदें खेलीं और शर्दुल ठाकुर की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) को कैच थमाकर चलते बने।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ रसेल 13 रन, राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 24 और मुंबई इंडियन्स (MI) के विरुद्ध 11 रन ही बना पाए हैं। सिक्स (six) मारने के लिए मशहूर रसेल ने इस बार अब तक 3 फोर और 4 सिक्स ही लगाए हैं। यदि रसेल की फार्म यूं ही रही तो KKR को बेहद मुश्किल आने वाली है।

यदि पिछले सीजन IPL 2019 की बात करें तो रसेल ने 14 मैचों की 13 इनिंग्स में 510 रन बनाए थे। उनका अधिकतम स्कोर 80 नाटआउट था। उन्होंने 31 फोर और 52 सिक्स लगाए थे। 4 हॉफ सेंचुरी लगाई थीं। IPL 2019 में सबसे ज्यादा 204.81 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रसेल ने कई मैचों को KKR को जीत दिलाई थी। कमाल की बात यह थी कि वो टॉप बल्लेबाजों में पांचवें नंबर थे और विराट कोहली (virat kohli), क्रिस गेल (cris gayle) जैसे बैट्समैन उनसे नीचे थे।