IPL 2020 क्या fix था CSKvKKR का मैच fans को हो रहा शक

मैच खत्म होने पर जड़ेजा के साथ कार्तिक, ये फोटो कुछ कहती है।

IPL 2020 क्या चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच फिक्स था? यदि CSK की अंतिम 4 ओवर में बैटिंग देखें तो यही लगता है। CSK जैसी टीम, जिसके पास 7 विकेट हाथ में हों, वो 30 गेंदों पर 58 रन बनाने से चूक जाए, यह फैन्स को अचंभित करता है।

KKR ने पहले खेलते हुए 168 का टारगेट दिया था। 15 ओवर तक सबकुछ CSK के फेवर में लग रहा था। KKR के खिलाड़ियों की बॉडीलेंवेज साफ संकेत दे रही थी कि मैच हाथ से निकल गया है। 15वें ओवर की समाप्ति पर KKR का स्कोर 110/3 था। क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और सैम कुर्रन (sam curran) थे। जीत के लिए 11.60 रन प्रति ओवर चाहिए थे।

KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक (dinesh karthik)  ने 16वां ओवर सुनील नरेन (sunil narine) को दिया। ओवर से 6 और 4 के साथ 14 रन आए। मैच CSK की तरफ हो लिया, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने 17वें ओवर में धोनी को क्लीन बोल्ड कर दिया। ओवर से रन भी 5 ही आए। CSK का स्कोर 129/4 हो गया। 18 गेंद पर 39 रन चाहिए थे।

18वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल ने सैम कुर्रन को चलता किया। CSK के 5 विकेट गिर गए। यही ओवर टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। रसेल ने विकेट लेकर 3 रन ही दिए। CSK पर 12 गेंदों पर 36 रन वाला प्रेशर आ गया। 19वां ओवर सुनील नरेन को मिला और उन्होंने 10 रन ही दिए।

20वें ओवर में CSK को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। रविंद्र जड़ेजा के 2 फोर और 1 सिक्स लगाने के बावजूद टीम 10 रन से हार गई। कमाल की बात यह है कि जड़ेजा के साथ क्रीज पर खड़े केदार जाधव ने कोई कोशिश नहीं की। जाधव ने 12 गेंद पर 7 रन ही बनाए। 20वें ओवर की पहली दो गेंद तो जाधव ने खाली निकाल दीं।

इसे क्रिकेट का चमत्कार कहें या कुछ और, लेकिन जिस तरह से CSK ने मैच छोड़ दिया, उससे दाल में काला जरूर दिखता है।