बाप रे बाप, IPL के उद्घाटन मैच से 5 दिन पहले ही शुरू हो गया ये गंदा खेल

प्रतीकात्मक फोटो।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने से पहले ही सट्टा बाजार चालू हो गया है। पिंकसिटी जयपुर में पुलिस ने छोटा-मोटा नहीं इंटरस्टेट लेबल पर चल रहे बहुत बड़े सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 37 लाख नकद, लैपटॉप समेत अन्य उपकरण, गुजरात नंबर की 8 लग्जरी गाड़ियों के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दो बी.टेक, कुछ अकाउंट करने वाले भी हैं।

सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर शहर के प्रताप नगर में एएसपी सुरेश चौधरी ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एडीशनल सीपी अजय पाल लांबा के अनुसार डायमंड एक्सचेंज नाम से वेबसाइट ऑनलाइन सट्टा लगवाती है। इन लोगों ने इसका डाटा चुराकर अपनी 10 से ज्यादा ऑनलाइन कंपनी बना लीं। यहां उपकरणों से दुबई और गुजरात सहित अन्य राज्यों से लाइनें चालू थीं। गिरोह को गुजरात निवासी सट्टा किंग सुरेश भाई दुबई में बैठा ऑपरेट कर रहा था। इन लाइनों से अन्य राज्यों के बड़े–बड़े सटोरिए भी जुड़े हुए थे, जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच पर भी सट्टा लगा रहे थे। पुलिस के अनुसार करीब 70 करोड़ से अधिक सट्टे का हिसाब-किताब बरामद हुआ है। गिरफ्तार लोग गुजरात के मयूर और राजेश भाई के लिए काम करते हैं। क्राइम ब्रांच सटोरियों से पूछताछ कर रही है।

इस बार आईपीएल भारत के बजाय यूएई में आयोजित हो रहा है। 19 सितंबर को पहले मैच मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है। कमाल की बात यह है कि कोरोना महामारी के चलते लोगों के आगे रोजगार का संकट पैदा हो गया है, वहीं कुछ लोग इस आपदा में भी सट्टे जैसे ठगी के धंधे में लगे हैं।