पिता से भूल न हुई होती तो KL Rahul नहीं KL Rohan के नाम होता नया IPL रिकॉर्ड

अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ खुशी मनाते केएल राहुल। फोटो साभार : बीसीसीआई

IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के विकेटकीपर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के खिलाफ 69 गेंदों पर 132 नाबाद रनों की पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। केएल राहुल के माता-पिता प्रोफेसर थे। पिता लोकेश नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी के पूर्व डायरेक्ट हैं और क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे। वो बेटे का नाम सुनील के बेटे के नाम पर ही रखना चाहते थे, लेकिन किसी ने उन्हें सुनील के बेटे का नाम रोहन के बजाय राहुल बताया दिया। राहुल की मां राजेश्वरी भी मेंगलूरु यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रही हैं।

केएल राहुल ने मात्र 10 साल की उम्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। 12 साल की उम्र में वो बेंगलूरु यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और मेंगलूरू में अपने क्लब के लिए खेलने लगे। 18 साल की उम्र में राहुल बेंगलूरु आ गए और जैन यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के साथ क्रिकेट में करियर बनाने की ओर बढ़ चले। वो अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से हुई।

जिस RCB के खिलाफ केएल राहुल ने तूफानी पारी खेली, उसी RCB से उन्होंने 2013 में IPL करियर की शुरुआत की थी। आज की 132 की पारी में राहुल ने 14 फोर और 7 सिक्स लगाए। ये IPL  में किसी भी भारतीय द्वारा जड़ गया सबसे बड़ा स्कोर है, यानी नया रिकॉर्ड। केएल राहुल IPL में 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।