RCBvRR देसी boys ने रख ली virat kohli की लाज, IPL में टीम को मिली तीसरी जीत

येजुवेंद्र चहल के विकेट लेने पर खुशी मनाते विराट कोहली। फोटो साभार ; बीसीसीआई

आईपीएल (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु बनाम राजस्थान रॉयल्स (RCBvRR) के मुकाबले में RCB के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) की नैया desi boys युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), नवदीप सैनी (navdeep saini), वॉशिंगटन सुंदर (washington sundar) और शिवम दूबे (shivam dubey) ही पार लगाई। मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ सुपर ओवर में सैनी के बेहतरीन ओवर के चलते ही RCB जीत पाई थी। उस जीत से टीम को नई ऊर्जा मिली है। rajasthan royals के खिलाफ RCB ने 155 रन का टारगेट आराम से दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।

बेंगलूरु की बॉलिंग अटैक की बात करें तो स्पिन ही विराट की ताकत दिख रही है। विराट जब भी संकट में होते हैं तो गेंद युजवेंद्र चहल को थमा देते हैं। चहल ने IPL 2020 के चार मैचों में 8 विकेट लिए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ चहल ने जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे को ऐन मौके पर पैवेलियन भेज मैच का रुख ही बदल दिया था। शनिवार को रॉयल्स के तीन प्रमुख बल्लेबाज संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा और महिपाल लोमरोर का विकेट चहल ने चटकाया। चहल ने मात्र 24 रन 4 ओवर में दिए।

करनाल एक्सप्रेस नवदीप सैनी टीम का मुख्य हथियार बन चुके हैं। फार्स्ट बॉलर सैनी में गति में परिवर्तन और स्लोग ओवर्स में विपक्षी टीम की रन की गति को कम करने की विशेष काबिलयत है। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सुपर ओवर में उन्होंने 7 रन ही दिए थे, जिसमें एक रन बाई का था। सैनी ने तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं। शनिवार को भी सैनी ने 4 ओवर में 37 रन देकर खतरनाक जोस बटलर का विकेट लिया।

वॉशिंगटन सुंदर बेहद कंसूजी से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 4.57 के औसत ही रन दिए हैं। हालांकि, उन्हें एक ही विकेट मिला, लेकिन रन न देना भी टी-20 क्रिकेट में विकेट लेने के समान ही होता है। शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुंदर ने 4 ओवर में 20 रन दी दिए।

चौथे गेंदबाज शिवम दूबे मध्यम तेज गेंदबाज हैं। दूबे ने तीन मैचों में से दो में गेंदबाजी कराई और चार विकेट चटका दिए। दूबे को किफायती गेंदबाज की श्रेणी में रखा जा सकता है। उन्होंने 8 के औसत से रन पिटवाए हैं। दूबे बल्ला भी अच्छा चला लेते हैं। बैटिंग में निचले क्रम में आने वाले दूबे ने दो मैचों में 153 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए हैं। शनिवार को दूबे को ही ओवर मिला, पर उन्होंने रन 4 ही दिए।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत में opener देवदत्त पडीकल (45 गेंदों पर 65 रन) और कप्तान विराट कोहली (53 गेंदों पर नाबाद 72 रन) की अहम भूमिका रही। विराट ने आईपीएल में 5500 रन भी पूरे कर लिए।