IPL SRH की टीम में आया sixer मारने के लिए प्रसिद्ध कश्मीर का छोरा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक्शन में अब्दुल समद।

कश्मीर (kashmir) की फिजा बदल रही है। इंडियन प्रीमयर लीग (ipl) में कश्मीर के छोरे अब्दुल समद फारूख (Abdul Samad Farooq) ने पदार्पण किया। सनराइजर्स हैदराबाद (srh) के लिए खेलने वाले अब्दुल समद ने दिल्ली कैपिटल्स (dc) के खिलाफ अपने पहले मैच में 7 गेंदों पर 1 फोर और 1 सिक्स लगाकर 12 रन बनाए। एनरिच नोटजी (Anrich Nortje) के 19वें ओवर की 5वीं और छठी गेंद पर चौके-छक्के देखने वाले थे।

काला कोट, जम्मू और कश्मीर के अब्दुल समद की उम्र मात्र 19 साल है। उन्हें बड़े हीट्स लगाने और लेग स्पिन बॉलिंग के लिए जाना जाता है। 2019-20 के रणजी टूर्नामेंट में अब्दुल समद ने जम्मू और कश्मीर की ओर से सर्वाधिक 36 छक्के लगाए थे। उसने 17 पारियों में 592 रन बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने अब्दुल समद को तराशा है। जब अब्दुल 16 साल का था, तब इरफान की नजर उस पर पड़ी थी। यदि अब्दुल की usp की बात करें तो वो है छक्का लगाना। विजय हजारे (vijay hazare) ट्रॉफी में उसने जयपुर में पीयूष चावला (piyush chawala) के एक ही ओवर में चार छक्के लगाए थे। सैय्यद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali) टी-20 (t-20) ट्रॉफी में वो ओडिशा के खिलाफ 10 गेंदों पर 29 रन और नागालैंड के खिलाफ 13 गेंदों पर 28 रन बना चुका है।

दिसंबर 2019 में अब्दुल को सनराइजर्स हैदराबाद ने बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब्दुल को केवल बैटिंग का छोटा सा मौका मिला। अभी उसकी लैगस्पिन देखनी बाकी है, लेकिन ये निश्चित है कि यह लड़का लंबी रेस का घोड़ा है।