RCBvSRH हरियाणा के छोकरों ने पहले मैच में बचा ली कप्तान कोहली की लाज

हैदराबाद पर जीत के बाद खुशी मनाते कोहली, चहल। नवदीप, डिविलियर्स समेत लौटती टीम। फोटो साभार - बीसीसीआई

हरियाणा के छोकरों यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) की पहली मैच में इज्जत बचा ली, वरना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली की कप्तानी में RCB को अपना पहला मैच हारने की आदत सी है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ भी मैच हाथ से निकल ही गया था।

टी-20 में 163 रनों का बचाव करना थोड़ा मुश्किल होता है, वो भी जब विपक्षी टीम के पास डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्शल जैसे धुरंधर बल्लेबाज हों। RCB ने भले वार्नर को शुरुआत में सस्ते में रनआउट कर लिया, लेकिन बेयरस्टो और मनीष मैच निकालकर ले ही जा रहे थे कि चहल बीच में आ गए।

हरियाणा जींद के चहल ने दोनों को ड्रेसिंग रूम रवाना कर टीम की मैच में वापसी कराई। चहल कोहली का तुरूप का इक्का भी हैं। मैन ऑफ द मैच बने चहल ने 24 गेंदों पर मात्र 18 रन देकर तीन बड़े विकेट झटके।

27 वर्षीय नवदीप सैनी देश के सबसे तेज गेंदबाज हैं। वो 145 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। हरियाणा करनाल के सैनी ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट निकाले। उन्होंने राशीद खान और भुवनेश्वर कुमार को क्लीन बोल्ड किया। राशीद और कुमार, दोनों अच्छा बल्ला चला लेते हैं। जिस वक्त दोनों क्रीज पर थे, वहां से मैच कहीं भी जा सकता था। सैनी का योगदान चहल से कम नहीं कहा जा सकता।

हालांकि, बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली Virat Kohli (13 गेंद पर 14 रन) फेल साबित हुए, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी तूफान एबी डेविलियर्स (AB de Villiers) ने 30 गेंदों पर 51 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सलामी युवा बल्लेबाज देवदूत पडिकल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 42 गेंदो पर 56 रन बनाए।

RCB ने मैच 10 रन से जीत लिया। मैच के बाद विराट ने ट्वीट कर टीम को शुभकामनाएं दीं।