india की 2 cricket world cup final जीत के अनसंग हीरो को happy birthday

क्रिकेटर (cricketer) से नेता बने गौतम गंभीर (gautam gambhir) का आज बर्थडे (birthday) है। वो 39 साल के हो गए। टीम इंडिया (team india) के पूर्व ओपनर (opener) गौतम गंभीर को लेकर चर्चा कम होती है, लेकिन वो एक नहीं दो वर्ल्ड कप फाइनल (world cup final) में भारत की जीत के अनसंग हीरो (unsung hero) रहे। आपको 2007 t-20 वर्ल्ड कप फाइनल में जोगिंदर शर्मा का आखिर ओवर, मिस्बाह उल हक का six और श्रीसंथ का कैच याद होगा, लेकिन फाइनल में 54 गेंदों पर 75 रन बनाने वाले गंभीर को शायद ही आप याद करते होगे। इस मैच में टीम इंडिया ने 157 रन बनाए थे, यानी आधे रन केवल गंभीर के बल्ले से ही निकले थे।

2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जब सचिन तेंदुलकर आउट हुए तो मुंबई के वानखेड़े में सन्नाटा पसर गया था, लेकिन गौतम एक छोर पर जम रहे। वो सेंचुरी से 3 रनों से चूक गए थे, लेकिन 97 रन बनाकर टीम की जीत की पटकथा लिख गए थे।

गौतम ने 2003 से 2016 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेली। उन्होंने टीम इंडिया का क्रिकेट के तीनों फार्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उन्होंने 9 सेंचुरी व 22 हॉफ सेंचुरी के साथ 4154 रन, वनडे में 11 सेंचुरी व 34 हॉफ सेंचुरी के साथ 5238 रन और टी-20 में 7 हॉफ सेंचुरी के साथ 932 रन बनाए।

आईपीएल (IPL) में वो दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे। KKR उन्हीं की कप्तानी में IPL जीता था। KKR ने आज अपने पूर्व कप्तान (ex captain) को बर्थडे की बधाई भी दी है।