Gabbar is back मूंछों पर ताव देने वाले Delhi Capitals के opener ने IPL में रचा इतिहास

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सेंचुरी लगाने के बाद शिखर धवन। फोटो साभार : बीसीसीआई

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ओपनर (opener) शिखर धवन (shikhar dhawan), जिन्हें प्यार से गब्बर (gabbar) कहते हैं, ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नया इतिहास लिख दिया है। गब्बर पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो सेंचुरी आईपीएल में लगाई हैं। यह करिश्मा गब्बर ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ मैच में किया। इससे पहले, गब्बर ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ भी सेंचुरी लगाई थी। कमाल की बात यह है कि गब्बर दोनों पारियों में नाटआउट पैवेलियन लौटे।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) शिखर की सेंचुरी के बावजूद हार गई, लेकिन गब्बर को मेन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। शिखर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच से पहले 167 आईपीएल मैच खेले थे, लेकिन वो सेंचुरी तक नहीं पहुंच सके थे। 167 मैच के बाद उनके बैट से सेंचुरी निकली और वो भी एक नहीं लगातार दो।

शिखर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 61 बॉल्स पर 106 रन नाटआउट रहकर एक और मुकाम हासिल किया। वो आईपीएल के एलीट 5000 रन क्लब में शामिल हो गए। अब शिखर के 5004 रन हैं। सबसे ज्यादा आईपीएल रन विराट कोहली 5759, सुरेश रैना 5368, रोहित शर्मा 5158, डेविड वार्नर 5037 के हैं।

प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स इस आईपीएल में सबसे ऊपर चल रही है। 10 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के 14 प्वाइंट्स हैं। गब्बर का बल्ला यूं ही चलता रहा तो टीम कप की प्रबल दावेदार भी बनेगी।