IPL 2020 देसी हुए super flop विदेशियों ने बचाई king khan की लाज

एक-दूसरे को चीयर करते मॉर्गन और कुमिंस। फोटो साभार : बीसीसीआई

IPL 2020 में किस्मत कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) के साथ लग रही है। KKR ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ लगभग हारा मैच चमत्कारिक ढंग से जीत लिया। शुक्रवार को मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ भी टीम का बोरिया-बिस्तर बंध गया था, लेकिन विदेशी बल्लेबाजों ने किंग खान (king khan) यानी शाहरूख खान (shahrukh khan) की टीम की लाज बचा ली, वरना टीम तिहाई का आंकड़ा भी छू नहीं पाती।

MI के खिलाफ KKR के कप्तान (captain) दिनेश कार्तिक (dinesh karthik) ने टॉस जीतकर बैटिंग (batting) तो यह सोच कर ली थी कि टीम बड़ा टारगेट देगी, लेकिन पतझड़ की तरह विकेट गिरने लगे तो लगा फैसला गलत था। 10.4 ओवर में 61 रन पर पांच बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे। राहुल त्रिपाठी 7 रन, नितिश राणा 5 रन, कप्तान कार्तिक 4 रन, शुभमन गिल 21 रन और स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल 12 रन बनाकर आउट हो गए। जब विकेट गिर रहे थे तो किंग खान की हालत कुछ यूं थी।

एक समय लग रहा था कि 15 ओवर में टीम ऑल आउट न हो जाए, तब ईयान मॉर्गन (Eoin Morgan) ने 29 बॉल पर 39 रन और पैट कुमिंस (Pat Cummins) ने 36 बॉल पर 53 रन बनाकर टीम को 148 रनों तक पहुंचाया। दोनों ने 56 बॉल पर 87 रनों की पार्टनरशिप की।

यदि आज भी किस्मत चमकी तो KKR फिर CSK और KXIP जैसा चमत्कार कर सकती है।