AUSvIND इस बल्लेबाज के फॉर्म ने टीम इंडिया को चिंता में डाला 12 पारियों में 5 बार zero पर गंवाया विकेट

पैट कमिंस ने पृ्थ्वी शॉ को क्लिन बोल्ड कर दिया।

ओपनर पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) के फॉर्म ने टीम इंडिया (team india) और फैन्स को चिंता में डाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एडिलेड (Adelaide) में पिंक बॉल से खेले जा रहे पहले AUSvIND डे-नाइट टेस्ट मैच (D/N test match) की दूसरी पारी में भी पृथ्वी मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में उन्होंने शून्य पर अपना विकेट गंवा दिया था। यदि पृथ्वी की पिछली 12 पारियों की बात करें तो वो 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जबकि 4 बार दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए हैं। इन पारियों में उनका अधिकतम स्कोर 40 रन ही है।

वैसे एडिलेड टेस्ट रोमांचक दौर में प्रवेश कर गया है। भारत की पारी 244 रन पर समाप्त हो गई। कप्तान विराट कोहली (virat kohli) के आउट होने के बाद टीम केवल 56 रन ही जोड़ सकी, जबकि उसने 6 विकेट गंवा दिए। कोई भी खिलाड़ी टिककर नहीं खेल सका और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे हथियार डाल दिए।

लेकिन, भारतीय गेंदबाज पूरी लय में नजर आए। उन्होंने शुरुआत से ही मेजबानों पर लगाम लगाकर रखी। विकेटकीपर कप्तान टीम पेन की साहसिक 73 रन नाटआउट और मार्नस लाबुशाने की 47 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी बल्लेबाज आते गए और जाते गए। रामचंद्र अश्विन ने 4, उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया 191 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत को पहली पारी में 53 रनों की बढ़त मिली है। हालांकि, दूसरी पारी में भी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पृथ्वी शॉ चौथे ओवर में आउट हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। ओपनर मयंक अग्रवाल 5 रन और नाइट वाचमेन जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले खेल रहे थे।

जिस मोड़ पर ये मैच है, उससे साफ है कि नतीजा जरूर निकलेगा।