IPL दोस्त ने ही तोड़ डाला CSK के स्टार player suresh raina का नायाब रिकॉर्ड

चेन्नई सुपरकिंग्स के दोस्त खिलाड़ियों के साथ सुरेश रैना। फाइल फोटो

इस बार आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (suresh raina) के जलवे देखने को नहीं मिल रहे हैं। शायद यही कारण है कि रैना के रिकॉर्ड्स की या तो बराबरी हो रही है या फिर वो टूटते जा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच में रैना का एक रिकॉर्ड उनके जिगरी दोस्त महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) ने ही तोड़ डाला है। धोनी IPL में सर्वाधिक मैच (match) खेलने वाले खिलाड़ी (player) बन गए हैं।

धोनी की नई कामयाबी पर खुद रैनी ने ट्वीट (tweet) करके बधाई दी। रैनी ने लिखा, बधाई माही (mahi) भाई, मुझे खुशी है कि मेरा रिकॉर्ड तुम्हारे द्वारा तोड़ा गया है। आज के मैच के लिए बेस्ट ऑफ लक और मुझे विश्वास है कि चेन्नई IPL 2020 जीतेगी।

रैना ने 193 आईपीएल मैच खेले हैं, जबकि धोनी ने शुक्रवार को 194वां मैच खेला। मुंबई इंडियन्स (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (rohit Sharma) 192, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक (dinesh karthik) 185 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) 180 IPL मैच खेल चुके हैं।

एक दिन पहले रोहित शर्मा ने रैना के 5000 रन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। हालांकि, रैना ने आईपीएल में 5000 रन बनाने में 3619 गेंदें लीं, जबकि रोहित को यहां तक पहुंचने में 3817 गेंदें लगीं। विराट कोहली ने 3827 गेंदों में 5000 रन पूरे किए हैं।