IPL 2020 CSK के विदाई मैच से पहले dhoni ने कही ऐसी बात की हंसने लगे kl rahul ये थी वजह

मैच से पहले केएल राहुल के साथ धोनी। फोटो साभार : बीसीसीआई

तीन बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने रविवार को जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली। IPL 2020 के विदाई मैच से पहले पहले जब कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से पूछा गया कि क्या आज आपका येलो (yellow) में आखिरी मैच है तो धोनी ने ना में जवाब दिया। धोनी के साथ खड़े किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कैप्टन केएल राहुल (kl rahul) इस बात पर मुस्कुराए। हालांकि, चेन्नई और धोनी के फैन्स के लिए यह बड़ी राहत वाली खबर है।

13 साल के IPL इतिहास में पहली बार चेन्नई प्लेऑफ (playoff) में नहीं पहुंची है। टीम 14 में से 8 मैच हारकर 12 प्वाइंट हासिल कर सकी। अंतिम मैच में CSK ने KXIP को नौ विकेट से शिकस्त दी। पूरे टूर्नामेंट में CSK के कई खिलाड़ी अपने फॉर्म में नहीं दिखे।

खुद धोनी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने 14 मैचों में से 12 में बैटिंग की और 200 रन ही बनाए। अपनी छवि के विपरीत वो केवल 16 फोर और 7 सिक्स लगा सके। उनका स्ट्राइक रेट भी 116 रहा। टीम की ओर से फॉफ डू प्लेसी का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। फॉफ ने 13 मैचों में 449 रन बनाए। जहां तक बॉलिंग की बात है तो दीपक चाहर ने 14 मैचों में 14 विकेट लिए। वो CSK के सबसे सफल गेंदबाज रहे। रविंद्र जड़ेजा सबसे अच्छे ऑलराउंडर साबित हुए। जड़ेजा ने 13 विकेट लिए और 232 रन भी बनाए। टीम की घर वापसी पर CSK ने अगले साल कमबैक का वादा किया है।