DCvKXIP शार्ट रन पर सहवाग की चुटकी, असली मैन ऑफ द मैच तो अंपायर मेनन साहब हैं

रिप्ले में साफ दिख रहा है, पंजाब के खिलाड़ी क्रिस जार्डन ने रन पूरा किया था।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को अनलकी टीम कहा जा सकता है। बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी किंग्स इलेवन अक्सर किसी न किसी वजह से जीत चूकती रही है। रविवार रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ मैच में वो शार्ट रन के कारण मात खा गई। हालांकि, गलती अंपायर की थी, लेकिन तकनीकी सपोर्ट होने के बावजूद उसे सुधारा नहीं गया। यदि यह एक रन किंग्स इलेवन पंजाब को मिल जाता तो दिल्ली कैपिटल्स नहीं पंजाब किंग बनती।

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस जार्डन का बल्ला क्रीज पर था, लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने उसे शार्ट रन करार दिया। जहां दो रन मिलने थे, वहां किंग्स इलेवन को एक ही रन मिला। जीत के लिए टीम को 158 रन बनाने थे, लेकिन टीम 157 रन ही बना सकी। यदि जार्डन के रन को शार्ट करार नहीं दिया जाता तो पंजाब मैच जीत जाता। अब पंजाब टीम के मैनेजमेंट ने इसे लेकर मैच रेफरी से अपील की, पर चिड़िया चुग गई खेती… वाली कहावत तो आपने सुनी ही है। वही होने वाला है।

पूरे घटनाक्रम पर पूर्व सलामी बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने मजेदार चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट किया, मैं मैन ऑफ से मैच की च्वाइस से सहमत नहीं हूं। शार्ट रन का निर्णय देने वाले अंपायर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया जाना चाहिए। शार्ट रन नहीं था और उसी ने खेल पलट दिया।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की सह मालकिन प्रिटी जिंटा (Preity G Zinta) ने भी वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट को टैग करते हुए गुस्सा निकाला। जिंटा ने लिखा, कोविड महामारी के दौरान यात्रा की, छह दिन क्वारंटाइन में गुजारे, पांच कोविड टेस्ट मुस्कुराते हुए कराए, लेकिन शार्ट रन ने मुझे भीतर तक झकझोरा है। यदि इस्तेमाल नहीं कर सकते तो टेक्नोलॉजी का क्या फायदा? यह समय है, BCCI को नए नियम लाने चाहिए। यह हर साल नहीं हो सकता।

केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब का यह पहला मैच था। शुरुआत 17 ओवर तक टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अंतिम दिन ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के ऑल राउंडर मार्कस स्टोयनिस के 21 गेंदों पर 53 रनों की पारी ने खेल बदल दिया। मुकाबला सुपर ओवर तक गया और पंजाब टॉय-टॉय फिस्स साबित हुई।