क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बेटे का नाम रखा अगस्त्य, जानें कौन थे वैदिक ऋषि अगस्त्य?

धुरंधर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने बेटा का नाम अगस्त्य रखा है। कौन थे अगस्त्य? दरअसल, अगस्त्य वैदिक ऋषि थे। वो भगवान राम के पिता दशरथ के राजगुरु थे। वैसे तो उनका जन्म काशी में हुआ था, लेकिन देवताओं के अनुरोध पर वे काशी से दक्षिण भारत चले गए थे। उनकी गणना सप्तर्षियों में की जाती है। वेद ऋषि अगस्त्य ने ऋग्वेद के प्रथम मंडल के 165 सूक्त से 191 तक के सूक्तों को बताया था। अगस्त्य ने एक बार अपनी मंत्र शक्ति से समुद्र का समूचा जल पी लिया था। विंध्याचल पर्वत को झुका दिया था। उन्होंने अगस्त्य संहिता नामक ग्रंथ की रचना की थी। इस ग्रंथ में विद्युत उत्पादन से संबंधित सूत्र हैं।