MIvRCB जसप्रीत बुमराह का ऐसा चला जादू virat kohli विकेटों की पतझड़ देखते रह गए

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते बुमराह।

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) ने मुंबई इंडियन्स (MI) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) के आगे घुटने टेक दिए। बुमराह ने चार ओवर में एक मेडन, 14 रन देकर अच्छे फॉर्म में चल रहे ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), कप्तान विराट कोहली (virat kohli) और शिवम दूबे को आउट किया। एक समय जहां RCB 200 रनों तक पहुंचती दिख रही थी, वो 164 रन ही बना सकी।

टॉस MI के कप्तान केरन पोलार्ड ने जीता और RCB को पहले बैटिंग का न्योता दिया। RCB ने टीम में तीन बदलाव किए थे। ओपनिंग में एरॉन फिंच की जगह जोश फिलिप आए। पडिक्कल के साथ फिलिप ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े, लेकिन राहुल चाहर ने जोड़ी को तोड़ दिया।

फिर बुमराह का जादू चला। विराट कोहली को 9 रन पर सौरव तिवारी के हाथों कैच कराया। ये बुमराह का IPL में सौवां विकेट था। आज एबी डिविलियर्स का दिन भी नहीं था। उनका विकेट पोलार्ड ने लिया। एबी 15 रन ही बना सके। शुभम दूबे 2 रन पर बुमराह का शिकार बने। 45 गेंदों पर 74 रन बनाने वाले पडिक्कल का विकेट भी बुमराह ने लिया।

अच्छी शुरुआत करने वाली RCB अंत में लड़खड़ाती रही और अंतिम पांच ओवर में तो टीम ने 35 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए। अगर गुरकितर सिंह और वाशिंगटन सुंदर थोड़े शॉट्स न खेलते तो टीम 150 रन के अंदर सिमट जाती।