Australia tour टीम इंडिया का ऐलान देखें कौन जा रहा virat kohli के साथ

विराट कोहली। फाइल फोटो

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया (team india) की घोषणा बीसीसीआई (BCCI) कर दी गई है। वनडे (oneday), टेस्ट (test) और टी-20 (t-20), तीनों फार्मेट की कप्तानी विराट कोहली (virat kohli) करेंगे। टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) की छाप भी देखी जा सकती है।

वनडे टीम में कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर हैं। चहल और नवदीप RCB टीम का हिस्सा हैं।

टेस्ट टीम में कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान अंजिक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, शुभमन गिल, हनुमान विहारी, उमेश यादव, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, मो. सिराज और आर. अश्विन हैं। उमेश, नवदीप और मो. सिराज RCB टीम का हिस्सा हैं।

टी-20 में विराट कोहली, उप कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर हैं। चहल, नवदीप और सुंदर RCB टीम का हिस्सा हैं।