AUSvIND क्रिकेटर Ajinkya Rahane ने की महान Sachin Tendulkar की बराबरी ये बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया-भारत (AUSvIND) का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए थे और अब उसकी मेजबान टीम पर 82 रनों की लीड हो गई है। दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शतक लगाकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी भी की। बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले रहाणे दूसरे कप्तान हैं। उनसे पहले 1999 में सचिन ने यह कमाल किया था।

बॉक्सिंग डे टेस्ट (boxing day Test) मैच में दो शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रहाणे ने अपने नाम किया है। वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर रहाणे 104 रन पर नाटआउट थे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके लगाए हैं।

टेस्ट मैच ऐसे रोमांचक मोड़ पर है, जहां से इसका नतीजा निकलने की 100% संभावना है। यदि भारत 150 रनों से अधिक की लीड ले लेता है तो मेजबान दबाव में आ जाएंगे। पहले टेस्ट को शर्मनाक ढंग से गंवाने के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट को जीतने का टीम इंडिया के पास यह सुनहरा मौका है।

विराट कोहली (virat kohli) के भारत लौटने के कारण रहाणे को कप्तानी दी गई है, जिसे वो बखूबी निभा रहे हैं। कोहली ने ट्वीट करके रहाणे की शतकीय पारी की सराहना की।