क्या राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा का भी विरोध करेगी कांग्रेस पार्टी?

राजनीति भी बड़ी कमाल की चीज है। नेताओं को खुद का घर कभी दिखता नहीं है, लेकिन दूसरों पर दोषारोपण में वे एक मिनट भी नहीं लगाते हैं। कुछ ऐसा ही कांग्रेस पार्टी के साथ हो रहा है। केंद्र सरकार देश में NEET-JEE की परीक्षा कराने जा रही है। कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष सरकार का कोरोना महामारी के चलते परीक्षा कराने का विरोध कर रहा है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, झारखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और सरकार पर दबाव बनाया, लेकिन अपनी पार्टी के शासित राजस्थान में 31 अगस्त को प्रस्तावित प्री-डीएलएड परीक्षा का आयोजन उन्हें दिखा नहीं। राजस्थान में होने जा रही इस परीक्षा में 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं।