जब बीच सड़क पर केंद्रीय मंत्री gajendra singh shekhawat ने रुकवाया अपना काफिला जानें वजह

सड़क पर गिरकर घायल हुई छात्रा का हाल पूछते केंद्रीय मंत्री शेखावत।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (jalshakti minister gajendra singh shekhawat) का मानवीय पक्ष एक बार फिर देखने को मिला है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने सड़क पर गिरकर घायल हुईं दो छात्राओं की अपना काफिला रुकवाकर मदद की। उन्होंने एंबुलेंस को बुलाया और अस्पताल अधीक्षक को फोन करके घायल छात्राओं का तत्काल इलाज करने के निर्देश भी दिए।  

केंद्रीय मंत्री शेखावत दो दिन से अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर (jodhpur) में हैं। दोपहर में जब शेखावत का काफिला अजीत कॉलोनी स्थित उनके निवास से निकलकर दुर्गादास राठौड़ ओरवब्रिज पर पहुंचा तो उन्होंने सड़क की दूसरी ओर दो छात्राओं को गिरे हुए देखा। केंद्रीय मंत्री ने तत्काल काफिले को रुकवाया और स्वयं मदद के लिए दौड़े। उनके निर्देश पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। शेखावत ने दुपहिया वाहन से गिरने के कारण घायल हुईं दोनों छात्राओं को एंबुलेंस में बैठाया और अस्पताल अधीक्षक को फोन कर तत्काल इलाज शुरू करने के निर्देश दिए। एंबुलेंस रवाना होने के बाद ही केंद्रीय मंत्री वहां से रवाना हुए।

यह पहला मौका नहीं है, जब शेखावत यूं घायलों की मदद को काफिला रुकवा कर पहुंचे हों। पिछले साल 29 जून को भी शेखावत ने जोधपुर में दुर्घटना का शिकार हुए दो युवकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।