Sarpanch election नायला के सरपंच प्रत्याशी बांट रहे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग से प्रचार

वोटर्स को मास्क बांटते शंकर शर्मा (लाल साफे में)।

कोरोना (corona) का असर राजस्थान (rajasthan) के सरपंच चुनाव (Sarpanch election ) पर देखा जा सकता है। जयपुर की जमवारामगढ़ पंचायत समिति के ग्राम नायला में सरपंच प्रत्याशी शंकर शर्मा (Shankar Sharma) न केवल सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का ख्याल रख रहे हैं, बल्कि मतदाताओं (voters) को सेनेटाइजेशन और मास्क लगाने के प्रति भी प्रेरित कर रहे हैं।

6 अक्टूबर (6 october) को यहां चुनाव होने जा रहा है। 6637 मतदाता नायला में अपने मत का प्रयोग कर सरपंच का चयन करेंगे। सरपंच प्रत्याशी कोरोना जागरुकता अभियान के जरिए अपने वोट साधने में लगे हुए हैं। वो घर-घर जाकर मास्क वितरित कर रहे हैं और पिर वोट की मनुहार कर रहे हैं।

सरपंच प्रत्याशी और पूर्व सरपंच शंकर शर्मा ने प्रचार के दौरान कहा कि इस बार भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना महामारी चल रही है। ऐसे में हम भी चुनाव के प्रचार-प्रसार के समय पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं। 25,000 से अधिक मास्क वितरण किया जा चुका है। हमारी पूरी टीम इस काम में लगी हुई है।

शंकर शर्मा ने कहा, लॉकडाउन में भी हमने जनता रसोई के जरिए ग्रामवासियों को भोजन के पैकेट वितरित किए थे। ग्राम पंचायत में इस बार सबसे बड़ा मुद्दा पानी का है और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है। हालांकि, हमारे गांव में सड़क, बिजली, CHC स्वास्थ केंद्र आदि आ चुके हैं। चुनाव में इस बार 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।