भाजपा के बाद एक और पार्टी करने जा रही वर्चुअल रैली, 10 लाख देख सकेंगे नेताजी को

भारतीय जनता पार्टी के बाद जनता दल (यूनिटेड) भी वर्चुअल रैलियों के माध्मम से वोटरों से जुड़ेगी। कोविड-19 के कारण मोदी 2.0 सरकार की पहली सालगिरह भाजपा ने वर्चुअल रैलियों के माध्यम से मनाई थी। पार्टी के लगभग सभी प्रभावी नेताओं ने वर्चुअली जनसंवाद कायम किया था। पार्टी ने तब आंकड़ों को जारी कर कहा था कि उसकी वर्चुअल रैलियों से करोड़ों भारतीय जुड़े। अब चूंकि बिहार में चुनाव है, सो सत्ताधारी दल जनता दल (यू) भी अपने सहयोगी भाजपा के रास्ते पर चल निकला है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को अपनी पहली वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं। jdulive.com नाम के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए नीतीश जनसंवाद कायम करेंगे। हालांकि, इस माध्यम से एक बार में 10 लाख लोग ही नीतीश को देख पाएंगे। जब तक कोविड-19 का साया है, तब तक तो वर्चुअली ही नेताओं के दर्शन होंगे। देखते हैं, भाजपा, जद (यू) के बाद अगली कौन सी पार्टी वर्चुअल रैली करती है।