vocal4local की दिशा में त्रिपुरा के cm Biplab Kumar Deb का बड़ा कदम launch किए बैंबू दीए

दिवाली (diwali) पर मिट्टी के दीयों के साथ अब बांस (bamboo) के दीए भी आपका घर रोशन करेंगे। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने बांस की बोतल, बिस्किट्स और चावल के बाद बांस के दीए लॉन्च किए हैं। निश्चित ही यह कदम पर्यावरण हितैषी होने के साथ गरीब कामगारों की आय बढ़ाने में बेहद कारगर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, दिवाली पर बांस के दीयों का उपयोग करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के वोकल4लोकल (vocal4local) अभियान को सहयोग करे।

इसी साल अक्टूबर की शुरुआत में त्रिपुरा सरकार (Tripura government) ने बांस चावल (बैंबू राइस) लॉन्च किए थे। बांस चावल (Bamboo Rice) की विशेषतता यह है कि इसमें सामान्य चावल (rice) और गेहूं (wheat) से ज्यादा प्रोटीन (protein) होता है। यह जोड़ों, क़मर और अन्य दर्द से निजात दिलाने में सहायक होते हैं।

बैंबू राइस से पहले सितंबर में मुख्यमंत्री देब बैंबू कुकीज (bamboo cookies) और बैंबू हनी बॉटल (honey bottle) बाजार में उतार चुके हैं। कुकीज बांस की टहनियों से बनी होती हैं। इन्हें स्वीट बैंबू भी कहते हैं। इनकी खासियत यह है कि इनमें डायटरी फाइबर्स ज्यादा और फैट बेहद कम होता है। त्रिपुरा के बांस से बने टिफिन बॉक्स, वॉटर बॉटल समेत दूसरे प्रोडक्ट्स पहले ही लोगों को लुभा रहे हैं।