Modi के minister का rahul, priyanka को challenge पत्ता देख पौधा बता दें तो politics छोड़ दूं

मोदी सरकार (Modi govt) में जल शक्ति मंत्री (jal shakti minister) गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) ने कांग्रेस (congress) नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा (priyanka vadra) को खुला चैलेंज (open challenge) दिया है। रविवार को शेखावत ने राजस्थान (rajasthan) के सूरतगढ़ में किसान (farmer) कल्याण ग्राम चौपाल में यहां तक कह दिया कि यदि कांग्रेस के भाई-बहन खेत में पत्ता देखकर बता दें कि ये किस पौधे का है तो मैं राजनीति (politics) छोड़ने को तैयार हूं।

चौपाल में शेखावत ने राहुल गांधी पर नाम लिए बगैर कहा, ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर बैठते हैं। आपने कभी सोफा लगा ट्रैक्टर देखा है। कांग्रेस के राजकुमार, जिन्हें भेड़-बकरी के बच्चे में फर्क नहीं पता, वो खेती सिखाएंगे। गेहूं-धान के पौधे में फर्क नहीं पता, वो खेती सिखाएंगे। ऐसे लोग किसान की राजनीति करेंगे। किसान को भड़काने की कोशिश करेंगे। अब हिंदुस्तान का किसान समझदार है।

शेखावत यही नहीं रुके, उन्होंने किसानों से कहा, जब ऐसे लोग गांव में आएं तो पूछना, जब तुम्हारा राज था, तब MSP कितनी दी। MSP का कानून क्यों नहीं बनाया। तुमने खरीद कितनी की थी, उसके आंकड़े लेकर आओ। तुमने कृषि बजट कितना दिया था, उसके आंकड़े लेकर आओ।

शेखावत ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तंज कसा, पश्चिमी राजस्थान में ऐसा बीज राज्य सरकार ने दिया, जो उगा ही नहीं। पता नहीं कमीशन के चक्कर में कहां से लेकर आए थे।

जल शक्ति मंत्री ने अकाली दल के NDA छोड़ने पर कहा, अपनी स्थानीय राजनीति को इस देश के किसान के बच्चे के भविष्य के बीच में लाने का प्रयास करने वाले ऐसे लोगों को बेनकाब करने की आवश्यकता है।