Rajasthan विपक्षी दल के नेता ने बिछवाई थी पानी की pipeline इसलिए विधायक जी ने JCB से उखड़वा दी see video

राजस्थान (rajasthan) की लोहावट (lohawat) विधानसभा क्षेत्र के जेठानियां में मेघवालों की ढाणी, दर्जियों की ढाणी और बंजारों के घरों के पास का यह दृश्य न केवल आपको सोचने पर मजबूर कर देगा, बल्कि आप क्रोधित भी हो सकते हैं। यहां जेसीबी मशीन से पानी की सप्लाई के लिए बिछाई पाइप लाइन को उखाड़ा जा रहा है। जोधपुर (jodhpur) से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) ने सोशल मीडिया (social media) पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि पाइप लाइन को स्थानीय कांग्रेस विधायक किशनाराम (congress mla kishna ram) ने इसलिए उखड़वाया, क्योंकि यह काम भाजपा नेता समंदर सिंह जेठानियां के प्रयासों से हुआ था।

शेखावत ने लिखा, सत्ता अहंकार और द्वेष की भावना में कांग्रेस विधायक अब राज्य के लोगों से उनका पानी का अधिकार भी छीन रहे हैं। यह अमानवीय है। इस वजह से हमारे उन भाई-बहनों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है, जिनका राजनीति से कोई संबंध नहीं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक विधायक को जनता से पानी छीनने का कोई अधिकार नहीं। उन्होंने सवाल किया कि क्या राजनीतिक द्वेष इतना बड़ा हो सकता है कि विधायक अपने ही क्षेत्र के लोगों को पेयजल भेज रही पाइपलाइन उखड़वा दे? क्या कांग्रेस का अहंकार अब जनता की बुनियादी जरूरतों की भी बलि लेगा?

हालांकि, कांग्रेस की तरफ से इस संबंध में मंगलवार शाम तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।