रोजाना विज्ञापनों पर इतनी रकम खर्च कर रहे दिल्ली के आम आदमी मुख्यमंत्री

यदि आप दिल्ली जाएं तो सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फोटो हर तरफ नजर आएंगे। अखबार उनके विज्ञापनों से भरे रहते हैं। दिल्ली ही नहीं, कई प्रदेशों के अखबारों में केजरीवाल विज्ञापन छपवाते हैं। आश्चर्य यह है कि केजरीवाल के विज्ञापन कोरोना महामारी के बीच में भी बंद नहीं हुए, बल्कि बढ़ गए, जबकि उनकी सरकार ने केंद्र सरकार से यह कहते हुए 5000 करोड़ रुपए मांग लिए थे कि कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं।

अब भाजपा नेता हरीश खुराना ने आरटीआई से केजरीवाल के विज्ञापनों पर खर्च की जानकारी निकली है। आरटीआई के अनुसार केजरीवाल के विज्ञापनों पर 48 करोड़ रुपए 120 दिन में खर्च हुए। खुराना का कहना है कि मेरी आरटीआई से खुलासा हुआ है कि पिछले 16 महीनो में 250 करोड़ विज्ञापन पर केजरीवाल ने ख़र्च किए है, यानी प्रतिदिन तक़रीबन 46 लाख रुपए।