Mumbai power cut पर आनंद Mahindra से Kangana रनौत तक यूं ली चुटकी

मुंबई पावर कट  (Mumbai power cut) पर इंडस्ट्रलिस्ट आनंद महिंद्रा (anand Mahindra) के व्यंग्यात्मक तंज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। ग्रिड फेल (grid fail) होने से मुंबई की बिजली गुल हुई तो महिंद्रा ने बिजली के टॉवर्स का रस्सी कूदते हुए वीडियो (video) ट्वीट कर दिया। महिंद्रा का कटाक्ष को नेटिजन्स ने हाथों-हाथ लिया। कुछ ही घंटों में 20 हजार लाइक, 400 कमेंट और 2500 रि-ट्वीट आ गए। पावर कट के कारण मुंबई कई घंटे पूरी तरह थम गई थी।

पावर कट की बहती गंगा में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी हाथ साफ कर लिए। कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत (sanjay raut) की स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के साथ फोटो शेयर की और लिखा, महाराष्ट्र सरकार फिलहाल, क-क-क… कंगना, कह रही है।

नरेंद्र मोदी फैन नाम के टि्वटर हैंडल ने तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का तार काटते हुए फोटो पोस्ट किया और लिखा, वर्ल्ड्स बेस्ट सीएम। यह फोटो सात साल पुराना है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) का है, जब वो बिजली बिलों की राजनीति करते हुए मीटर के तार काटने गए थे। केजरीवाल का चेहरा फोटोशॉप से ठाकरे से बदल दिया गया।

सचिनहूंगॉर्डनहीं नाम के टि्वटर हैंडल ने तो पावर कट को कंगना रनौत के फोटो से जोड़ दिया। कैसे कंगना से विद्युत तरंगें निकल रही हैं।

उद्योगपति हर्ष गोयनका का व्यंग्य तो और भी मारक है, उन्होंने ट्वीट किया कि 2020 में तो बिजली तक ट्रिप कर गई।

मुंबई पावर कट को लेकर लाखों लोगों ने ट्वीट किए और अपनी भड़ास निकाली। ज्यादातर लोगों के निशाने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही रहे। हालांकि, खुद उद्धव ठाकरे ने ग्रिड फेल होने की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अब तो जांच रिपोर्ट आने पर ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा, बशर्ते रिपोर्ट आ जाए।