दिल्ली के अस्पतालों में कम पड़ रहे बैड cm arvind kejriwal विज्ञापनों पर फूंक दी इतनी बड़ी राशि

इनदिनों जब भी टेलीविजन पर न्यूज चैनल खोलो, दिल्ली (delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) पराली पर ज्ञान देते नजर आ जाते हैं, जबकि दिल्ली की दो करोड़ आबादी में बमुश्किल 5-7 हजार किसान होंगे। ये किसान पराली जलाते हैं या नहीं, इसका भी कोई सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन कोरोना (corona) महामारी को छोड़ केजरीवाल का ध्यान पराली पर लगा हुआ है। दिल्ली प्रदेश भाजपा (bjp) ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट किया, पिछली बार जून में जब केजरीवाल गृह मंत्री अमित शाह (home minister amit shah) के पास गए थे, तब दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 4176 बैड उपलब्ध थे, जो अब बढ़ाकर 5451 कर लिए गए हैं, यानी इन महीनों में मात्र 1275 बैड दिल्ली सरकार बढ़ा पाई है, जबकि इन महीनों में अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रचार पर 108 करोड़ रुपए खर्च कर डाले हैं।

भाजपा प्रवक्ता खुराना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, यह दिल्ली की सच्चाई है कि केजरीवाल सरकार के अस्पताल में सिर्फ़ 578 वेंटिलेटर बैड हैं। उसमें से भी 300 वेंटिलेटर केंद्र ने PM Care Fund में से दिए हैं। यह है केजरीवाल की कोरोना महामारी से निपटने की तैयारी है।

दीपावली (diwali) से पहले भी केजरीवाल लक्ष्मी पूजन के विज्ञापनों में ही जुटे थे, जबकि दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 7486 नए केस दिल्ली में दर्ज किए गए। कोरोना से 131 लोगों की मौत हुई है, जो देश में सर्वाधिक हैं। दिल्ली की नकारी सरकार के चलते राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख को पार कर गया है।