पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में श्री चारभुजा नाथ मंदिर में आशीर्वाद लेकर congress ने किया राजसमंद उप चुनाव का शंखनाद

राजसमंद (rajsamand) नगर परिषद चुनाव में 26 साल बाद स्पष्ट बहुमत मिलने से उत्साहित कांग्रेस (congress) ने श्री चारभुजा नाथ मंदिर से राजसमंद उप चुनाव (byelection) का शंखनाद किया। राजसमंद के चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज (pushpendra bharadwaj) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चारभुजा धाम में भगवान को लिफाफे में निमंत्रण पत्र देकर निवेदन किया कि आप चुनाव प्रचार की कमान संभालें। उन्होंने चारभुजा नाथ से उप चुनाव जीताने की कामना की।

एक किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर सभी नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज और जिलाध्यक्ष देवकी नंदन काका के नेतृत्व में श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचे। रास्ते में आमजन ने फूल भरसाए और नेताओं को मालाओं से लाद दिया।

मीडिया से रू-ब-रू होते हुए भारद्वाज ने कहा कि मैं नगर परिषद चुनाव में जीत के लिए राजसमंद की जनता का धन्यवाद देता हूं। हमने चारभुजा नाथ के यहां माथा टेका और अरदास लगाई कि हमारी एक अच्छी शुरुआत आपके आशीर्वाद से हुई है। नगर परिषद को जिस तरह से आपने हमें जीताया, उसी तरह राजसमंद जिले का भला हो, यहां के विकास में चार चांद लगें, इसलिए कड़ी से कड़ी जुड़वाने का प्रयास करें। इसके लिए हम लोग यहां पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आए हैं। हमने अरदास लगा दी है कि हमें यह उप चुनाव किसी भी हाल में जीतवाएं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि हमें एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस को इस बार हर हाल में जीत दिलवानी है। हमें बड़ा दिल दिखाना होगा, क्योंकि प्रत्याशी एक बनेगा और उसके सारथी हम सभी सैकड़ों कांग्रेसी बनेंगे। हमें सभी लोगों को साथ लेकर चलना होगा।

जिलाध्यक्ष देवकी नंदन काका ने कहा कि हमें नई कांग्रेस की मजबूत टीम को धरातल पर उतारना होगा। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवकी नंदन गुर्जर, नारायण सिंह भाटी, सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, महेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर कुमावत, शांति लाल कोठारी, शहर अध्यक्ष बहादुर सिंह सहित राजसमंद नगर परिषद में नव निर्वाचित पार्षदगण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, ब्लॉकों के पदाधिकारी, पंचायत समितियों से जुड़े सरपंच, जिला परिषद सदस्य और सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।