corona vaccination पर bjp mla अशोक लाहोटी का सुझाव मान ले सरकार तो जनता को मिलेगी बड़ी राहत

राजस्थान (rajasthan) की राजधानी जयपुर (jaipur) की सांगानेर सीट से भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी (dr. ashok lahoty) ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) को लेकर राजस्थान सरकार को सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार डोर-टू-डोर मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान शुरू करे। वैक्सीन और नर्सिंग स्टाफ के अलावा सारा खर्चा वो जन सहयोग और विधायक कोष से करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जहां कोरोना मरीजों की जांच हो रही है, वहीं वैक्सीन भी लगाई जा रही है। इससे भी हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं।

डॉ. लाहोटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot), चिकित्सा मंत्री और प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन का युद्धस्तर पर अभियान चलाकर कई देशों ने कोरोना संक्रमण को रोका हैं। जयपुर में ही हजारों लोग प्रतिदिन रेड अलर्ट और लॉकडाउन में वैक्सीन लगवाने के लिए पूरा दिन घूमते हैं। इससे कोरोना संक्रमण भी घर-घर ज्यादा फैल रहा है। ऐसा ही हाल पूरे प्रदेश के अन्य शहरों का है।

उन्होंने मांग की कि प्रदेश में वैक्सीनेशन को डोर-टू-डोर शुरू किया जाए। वैक्सीनेशन प्रोग्राम दिन-रात चालू रखें। इससे शहर में चल रही भागम-भाग और आवाजाही रुकेगी। कोरोना संक्रमण भी काबू में आएगा। डॉ. लाहोटी ने कहा कि सरकार वैक्सीन और कुछ नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था करवा दें। शेष सभी व्यवस्थाएं, जैसे गाड़ियां, फ्रीज आदि हम जन सहयोग या मेरे विधायक कोष से जैसा सरकार तय करे, करने के लिए तैयार हैं।

डॉ. लाहोटी ने बताया कि इस अभियान को अविलंब शुरू करने में सरकार का कोई अतिरिक्त बजट या संसाधन नहीं लगेंगे। समस्त सरकारी और निजी हॉस्पिटल केवल कोरोना तथा अन्य मरीजों पर ध्यान दे पाएंगे। लोगों को बाहर निकलना नहीं पड़ेगा।