पुजारी परिवार को 25 लाख देने karauli पहुंचे bjp leader ने cm gehlot को सुनाई खरी-खरी

दिवंगत पुजारी बाबूलाल वैष्णव की पत्नी को गले लगाते कपिल मिश्रा।

दिल्ली भाजपा (delhi bjp leader) के नेता कपिल मिश्रा (kapil mishra) रविवार को राजस्थान (rajasthan) के सरोपरा, करौली (sapotra, karauli) के गांव बूकनी पहुंचे। वो पेट्रोल डालकर जला दिए गए पुजारी (priest) बाबूलाल वैष्णव के परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया। कपिल ने ऑनलाइन मुहिम चलाकर पुजारी परिवार के लिए 25 लाख रुपए 24 घंटे में जुटाए हैं। कपिल ने बताया कि अभी परिवार का बैंक खाता चल नहीं रहा है। सोमवार को खाते को शुरू कराकर 25 लाख अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। कपिल की मुहिम को 2600 से ज्यादा दानदाताओं का साथ मिला है।

जब बूकनी गांव पहुंच कर कपिल ने पुजारी बाबूलाल की पत्नी को गले लगाकर ढांढस बंधाया तो माहौल काफी गमगीन हो गया। कपिल ने परिवार को आगे भी मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जो चला गया, वो तो वापस नहीं जा सकता, लेकिन परिवार को दोबारा खड़ा करने की कोशिश कर सकते हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए कपिल ने राहुल गांधी (rahul Gandhi) और प्रियंका वाड्रा (priyanka vadra) के लिए कहा, कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहने वाले व्यक्ति और उनकी बहन, जो हाथरस में बार्डर तोड़कर भी गाड़ी लेकर जाने को अमादा थे, उनको अब तक करौली के बारे में सुध तक नहीं हुई है। दो बोल बोले नहीं गए हैं। एक ट्वीट (tweet), एक बयान जारी नहीं किया गया है। गांधी परिवार (Gandhi family) तो छोड़िए, सरकार का कोई मंत्री तक पुजारी के परिवार के दरवाजे पर नहीं पहुंचा।

कपिल यही नहीं रुके, उन्होंने राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत (ashok gehlot) पर खूब निशाना साधा। कपिल ने कहा कि गहलोत जी तो वही करेंगे, जो गांधी परिवार कहेगा। गांधी परिवार कहेगा कि पुजारी जी के मामले में चुप हो जाओ तो गहलोत जी चुप होकर बैठ जाएंगे। पुजारी बाबूलाल के साथ ये अन्याय पीड़ादायक है। यह उनकी दोगली राजनीति का खुलासा करता है। गहलोत जी गांधी परिवार की पूजा करके अपनी कुर्सी को बचाने में बिजी हैं।