Rajasthan से bjp mp रंजीता कोली की कार पर आधी रात को हमला white स्कोर्पियो में आए थे हमलावर

अस्पताल में भर्ती भाजपा सांसद रंजीता कोली।

पश्चिम बंगाल (west Bengal) से अक्सर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमले की वीडियो और फोटो आती रहती हैं, लेकिन लगता है, यह रोग अब दूसरे राज्यों में फैलने लगा है। गुरुवार आधी रात 11.55 बजे राजस्थान (rajasthan) की भरतपुर (bharatpur) सीट से भाजपा सांसद रंजीता कोली (bjp mp ranjeeta koli) की गाड़ी पर हमला हुआ। सांसद की टीम ने कार की वीडियो जारी की है, जिसमें रंजीता कोली सवार थीं। वीडियो में कार की फ्रंट सीट पर सांसद भी अचेत हालत में दिख रही हैं। वो ईंट लगने से घायल हुई हैं।

सांसद की टीम के अनुसार देर रात रंजीता कोली भरतपुर से वैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आकस्मिक दौरे के लिए जा रही थीं। हंतरा-वैर रोड पर धरसौनी गांव के पास खड़ी सफेद स्कोर्पियो में सवार 4-5 बदमाशों ने उनकी कार पर पत्थर मारे। उस समय तो सांसद की गाड़ी आगे निकल गई, लेकिन दोबारा जब वो पीछे लौटीं तो बदमाश वैर की तरफ भाग गए।

सांसद के गन मैन और निजी सचिव ने पुलिस को सूचना दी। निजी सचिव ने धरसौनी से भाजपा कार्यकर्ताओं को भी बुला लिया। सांसद को पुलिस ने आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।

सांसद की टीम ने ट्वीट किया कि हमला इतना भयावय था की सांसद महोदया अचेत होकर बेहोश हो गईं। पुलिस से संपर्क किया गया, परंतु पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में 45 मिनट लग गए, दूसरी ओर कलेक्टर भरतपुर (District Collector Bharatpur) को निरंतर फोन करने के बाद भी उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

राजस्थान के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट करके कहा, रात भरतपुर के वैर CHC का औचक दौरा करने जा रहीं भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हमला हुआ है।एक तरफ़ रोटी मांगती महिला की अस्मत सुरक्षित नहीं, दूसरी तरफ़ जनप्रतिनिधि पर क़ातिलाना हमला, अशोक गहलोत जी आपने राजस्थान को अपराधों की राजधानी बना दिया है। आप सत्ता में बने रहने का हक़ खो चुके हैं।

सांसद पर हमले को लेकर भाजपा समर्थक मेजर सुरेंद्र पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि भरतपुर की सांसद रंजीता कोली पर हमला… वो सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने गई थी। राहुल गांधी आपके राज में एक सांसद सुरक्षित नहीं हैं साहब…अंदाज लगाया जा सकता है कि आम आदमी कांग्रेस राज में कितना सुरक्षित है, लेकिन आप अपना मुंह मत खोलना।